आज रा समाचार #लातूर #अहिल्यानगर #राजस्थान #नंदुरबार #खारघर #थाना #अमरावती

#अहिल्यानगर “जय श्री कृष्ण” मंजूषा झवर जी, सभी समिति पदाधिकारियों से विनम्र अनुरोध – निम्नलिखित संदेश “तरंग” त्रिदिवसीय निवासी शिबिर हेतु है, जिसे समाज के लोगों के साथ साझा किया जाना है। यह शिबिर 14 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित माहेश्वरी युवतियों हेतु अहिल्यानगर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें entrepreneurship, startup, समर्थ नारी, emotional balance, देशप्रेम, संस्कृति व संस्कार जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा। कृपया इस संदेश को अपनी समिति के सभी सदस्यों व समाज के अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाकर अधिक से अधिक registration सुनिश्चित करें। यह आयोजन समाज की बालिकाओं के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। आपका सहयोग अपेक्षित है। कृपया विशेष रूप से संदेश के साथ संलग्न वीडियो व चित्र को अधिकतम समाजजनों तक पहुँचाएँ। 👉 Registration Link : https://docs.google.com/forms/d/e/1FA… सादर, महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा तथा माहेश्वरी प्रतिष्ठान अहिल्यानगर संपर्क: 9420611111 #राजस्थान#नंदुरबार# राज्यपाल भवन, जयपुर में राज्यपाल हरीभाऊ बागडेसे चर्चा करते हुए— नंदुरबार जिला अध्यक्ष श्रिनीवास माहेश्वरी, कुशलचंदजी बिरला, शिरीषजी इंदाणी । #खारघर#थाना आदरणीय सदस्यो सादर जय श्री कृष्णा 🙏 आपको सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की खारघर माहेश्वरी युवा संघठन, ठाणे जिला, के सम्मानीय सदस्य श्री निलेश जी राठी ने दिनांक 18-अप्रैल-2025 को रिलीज़ होने वाली मराठी फ़िल्म सुशीला-सुजीत में Big-brain productions के अंतरगत निर्माता के रूप में इस फ़िल्म निर्माण में महती भूमिका निभाई है। इस कॉमेडी फ़िल्म में स्वप्निल जोशी, सोनाली कुलकर्णी, सुनील तावड़े, सुनील गोडबोले, रेणुका दफ़्तरदर जैसे सम्मानीय कलाकारों ने सुप्रशिद्ध डायरेक्टर प्रसाद जी ओक के निर्देशन में कार्य किया है। श्री निलेश जी राठी ने बहुत ही छोटी उम्र में माहेश्वरी समाज के परंपरागत उधमो से हटकर रचनात्मक रूप से साहस के साथ सिनेमा के क्षेत्र मे अग्रर्णी कदम बढ़ाकर पूरे महाराष्ट्र में माहेश्वरी समाज का नाम रोशन किया है। आशा है की कल दिनांक 18-अप्रैल-2025 को पूरे माहेश्वरी समाज के सदस्य गण अपने परिवार के साथ इस फ़िल्म को देखकर श्री निलेश जी राठी का आत्मविश्वास बड़ायेंगे। यह फ़िल्म विभिन्न थिएटर्स पर कल रिलीज़ होगी जिसकी जानकारी निचे दिये गये link पर मिल जाएगी https://in.bookmyshow.com/movies/mumb… आपके सहयोग की आशा के साथ आपका कोटि कोटी धन्यवाद भवदीय खारघर माहेश्वरी युवा संघठन #अमरावती *निष्काम कर्मयोगी श्री प्रेमकिशोर जी सिकची वालगाव अमरावती शादी के समारोह पर अमरावती जाना हुआ वहा पर दस किलोमीटर पर वलगाव मे सिकची रिसॉर्ट मे शादी थी यह रीसॉर्ट वहां के निवासी श्री प्रेम किशोर जी सिकचीने बनवाया है। यह थ्री स्टार रिसॉर्ट है और अपने लातुर के कार्निवल से चार गुना बडा है। इस रिसॉर्ट से आनेवाली सारी कमाई वे समाज तथा गांव की उन्नती के लिये खर्च करते है। उन्हे समाज तथा सरकारने अनेकों पदवीयां देकर गौरवान्वीत किया है। उनके बारे मे पुरी जानकारी साथ मे एक बोर्ड की फोटो दि है उसने लिखी है कृपया जरूर पढीये यह पढने के बाद,, समाज के ऐसे लोगों पर अभिमान हुआ और मन थोडा स्तब्ध होके सोचने पर मजबूर भी हुआ समाज मे ऐसे दानशूर समाजसेवी भी है और दुसरी तरफ शहरों गांवों मे प्रत्येक समाजके ट्रस्ट हैं जहां ट्रस्ट के माध्यम से जो भी मंदिर, शैक्षणिक संस्था, गौशाला चलती है, वहां समाजका काम कम और राजकारन ज्यादा चलता है। वहा पर ट्रस्टी संस्था को अपनी निजी संपत्ती समजकर कार्य करते है ऐसा नजर आता है। स्वहीत मे समाजहीत धुंधला होता जाता है। सचमुच ऐसे निष्काम कर्मयोगी को शतशत नमन।