देश विदेशमहाराष्ट्रसंपादकीयसांस्कृतिक
जुबान का पक्का माहेश्वरी @hummaheshwari

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने अपना ६ साल पुराना वादा निभाकर दिल छू लेने वाली मिसाल कायम की. पुलवामा में शहीद हुए, कोटा के सांगोद के सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा की बेटी के विवाह की रस्मों में १२.४.२५ को शामिल हुए और “मायरा” की रस्म पूरी की. ◆ लोकसभा अध्यक्ष ने पारंपरिक भात (मायरा) भर कर ६ साल पहले शहीद की पत्नी को अपनी बहन मान कर किया हुआ वादा निभाया. ◆ एक राजनेता द्वारा सामाजिकता का अप्रतिम उदाहरण.