ताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रसंपादकीयसांस्कृतिक

आतंकी हमले की हम माहेश्वरी व महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा की ओर से कड़े शब्दों में भर्त्स .

महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले की हम महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा की ओर से कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं। यह कायराना और अमानवीय कृत्य न केवल मानवीय मूल्यों का अपमान है, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की आत्मा को भी आहत करता है। हम भगवान महेश से प्रार्थना करते हैं कि वे इस नृशंस कृत्य में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। यह समय एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और मानवता के पक्ष में खड़े होने का है। हम समस्त माहेश्वरी समाज से अपील करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हम सभी एकजुट रहें और राष्ट्रीय शांति व सौहार्द बनाए रखें। – महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा.

शेअर करा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: या पोर्टल वरील बातम्या,लेख,फोटो,विडियो कॉपी करू नये.