देश विदेशमहाराष्ट्रव्हिडिओसंपादकीय

आज रा समाचार #श्रीरामपुर #धुलिया #नांदेड़ #भीलवाड़ा #पालघर #अंधेरी #मुंबई #पुणे ‪@hummaheshwari‬

जय महेश 🙏🏻💐 अहिल्या नगर माहेश्वरी महिला संघठन अंतर्गत श्रीरामपुर तहसील हर साल की तरह पानपोई का उदघाटन का कार्यक्रम दि.3 अप्रैल 2025 श्याम 4.0 बजे आयोजीत किया गया। मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे और प्रोग्राम के बाद सभीने सोनीजी के यहा फलाहार किया| आयोजक — सौ. संगीता सोनी सौ. पूनम सोनी अहमदनगर ज़िला अध्यक्षा-सौ.किरणजी डागा अहमदनगर जिला सचिव-सौ.साधनाजी डागा तहसील अध्यक्ष– सौ. शीतल भूतडा तहसील सचिव– सौ. पूनम सोनी समाज के दानशूर परिवारों के सहयोग से “माहेश्वरी समाज धूलिया” द्वारा “धुलिया बस स्टैंड” पर समाज की ओर से यात्रियों के लिए मोफत शीतल जलसेवा (प्याऊ) शुरू की गई। यह सेवा हर रोज सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शुरू रहेगी, जिसमें समाज के लोग अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जिसका उद्घघाटन धुलिया शहर के नवनिर्वाचित विधायक और राजस्थानी समाज की शान मा. श्री अनुपभैया अग्रवाल इनके करकमलों द्वारा किया गया। पालघर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आज कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विरार में आयोजित किया गया l प्रशिक्षण शिविर को महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री मधुसूदन जी गांधी, प्रदेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर समिति के समन्वयक श्री सतीश जी चरखा ने चार सत्रों में जिले के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया l दोनों ही वक्ताओं ने बहुत ही सुंदर शब्दों में हमारे संघटन की संपूर्ण जानकारी प्रदान की, बैठकों का आयोजन किस प्रकार से किया जाए, मंच की मर्यादाओं का किस तरह पालन किया जाता है, मंच पर बोलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, शब्दों का किस प्रकार उपयोग किया जाए जिससे आपका मनोगत सभी तक आसानी से पहुचे, मंच के शिष्टाचार क्या होते हैं, किस प्रकार अपने सहयोगियों को आगे बढ़ाया जाए ,किस प्रकार से उनकी विशिष्टताओं का उपयोग समाज के विकास हेतु किया जाए l आज इस कार्यक्रम के बाद सभी को समाज से संबंधित बहुत सारी जानकारियों प्राप्त हुयी l कार्यक्रमों का आयोजन करने से पूर्व सभी बातों का नियोजन किया जाए जिससे कार्यक्रम भव्य, दिव्य एव यादगार हो l श्री मधुसूदन जी गांधी ने महासभा एव प्रदेश सभा द्वारा संचालित सभी ट्रस्ट की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को प्रदान की l कार्यक्रम में प्रदेश के सहसचिव श्री पुरुषोत्तम जी रांधड प्रदेश युवा सभा के सहसचिव श्री संदीप जी नवाल भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में जिले के सभी क्षेत्रों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया l आज का यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सभी के लिए बहुउपयोगी रहा l जिला सभा के अध्यक्ष श्री सुनील जी झंवर ने सभी अतिथियों का स्वागत एव आभार प्रकट किया l कार्यक्रम में श्री जगदीश जी माहेश्वरी, जिला सचिव श्री मनोज जी जाखोटीया,श्री राजेश जी कासट, श्री राहुल जी ईनानी,श्री आशीष जी मुंदड़ा श्री अशोक जी भूतडा,श्रीमती मनीषा जी भट्टड,श्रीमती प्रीति जी मालू, श्रीमती मनीषा जी मूंदड़ा एव सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा l प्रदेश अध्यक्ष श्री गांधी जी ने सभापति जी के आव्हान को दोहराते हुए सभी को जोधपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में आने का निमंत्रण दिया l कार्यक्रम का संचालन श्री मांगीलाल जी मोदानी ने किया l मुंबई माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री राम जी तापाडिया के नाम पर अँधेरी पश्चिम मे रोड का नाम रखा गया है 🙏🏻 माहेश्वरी समाज के लिए बडे गर्व की बात है 🚩👆 उपरोक्त खबर हम माहेश्वरी समाज हेतु गौरव की खबर है । कु श्रिया शांतनु मूंदड़ा जो की अभी पूना में निवासी है । उसे अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है । कुशाग्र बुद्धिमत्ता की इस बच्ची का प्रदेश सभा की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं भावी यशस्वी भविष्य हेतु शुभ कामनाएं शांतनु मूंदड़ा मेरा भानजा है । पुनश्च अभिनंदन #मधुसूदनगांधी सन्माननिय समाज बंधुओं से निवेदन किया जाता है महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित उडान-३यह कार्यक्रम विभाग वार लेना तय किया गया है!पहला कार्यक्रम — १)उत्तर महाराष्ट्र में २/३/४ मई २०२५ को(अहिल्या नगर)हो ने जा रहा है इस उडान कार्यक्रम में नंदुरबार, जलगांव,नाशीक,छ.संभाजीनगर,धुलीया, एवं नगर जिले समाविष्ट है! २)उडान -२ का दुसरा कार्यक्रम पश्चिम महाराष्ट्र में दिनांक २१/२२/२३ मई को कोल्हापुर जिला के इचलकरंजी में होने जा रहा है जीस में कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर एवं पुना जिला की लड़कियां शामिल होंगी! ३)उडान-२ का तीसरा कार्यक्रम मराठवाडा विभाग के बिड जिला सभा द्वारा आयोजित किया गया है जीस में मराठवाडा विभाग के ७/ जिले शामिल हैं जालना, नांदेड़, परभणी, हिंगोली, लातुर, धाराशिव एवं बिड जिलों की ही १४ साल की उपर वाली अनबिहायी लडकीयां शामिल हो सकती है! आप सभी महानुभावों से निवेदन किया जाता है कुछ समाजसेवी द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है के हमें सहूलियत होगी वहां हमारी लड़कियां कार्यक्रम में शामिल हो सकती है लेकिन यह बात उन्हें कड़वी लगती होगी क्योंकि महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभाका विभाग नीहाय कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि सभी को सुविधा हो! जिला अध्यक्ष को निवेदन किया जाता है आप आपके जिले में स्थित लड़कियों के रजिस्ट्रेशन आपके विभाग में आयोजित शिबीर में ही करवाएं! ओमप्रकाश तापड़िया नांदेड़, जनसंपर्क मंत्री महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा!

शेअर करा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: या पोर्टल वरील बातम्या,लेख,फोटो,विडियो कॉपी करू नये.