नांदेड़ में संवाद यात्रा केउपस्थित बंधुओं को मंत्रमुग्ध करते हुवे महासभा के युवा सभापति संदीपजी काबरा.

अंत्योदय परिवार को गोद लेकर करे समाज का सूर्योदय- माननीय सभापती श्री संदीपजी काबरा. अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा की संकल्पना संगठन आपके द्वार इस अभियान के तहत संवाद यात्रा माननीय सभापती व प्रखर वक्ता श्री संदीपजी काबरा, जोधपुर इनके नेतृत्व में नांदेड़ के नियोजन भवन, ज़िलाधिकारी कार्यालय यहाँ पर बुधवार ०२/०४/२०२५ को शाम ४ बजे हुई । इस कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा भगवान महेश का पूजन व उड़ान-२ में नांदेड़ से जीन युवतियों ने भाग लिया उनमे से कुछ युवतियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई । इस संवाद यात्रा के कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धनजी बियानी इन्होंने की। माननीय अध्यक्षजी ने जिला सभा द्वारा किये गए कार्य मूलतः जिले में अंत्योदय परिवार का सर्वेक्षण कर अंतिम सूची फाइनल करना, उड़ान-२ में नांदेड़ से व्युवतियों को सम्मीलित करना, सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण, सेठ बद्रीनारायण धूत लघु व्यवसाय योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी व माननीय सभापति श्री संदीपजी काबरा इनका शब्द सुमनों द्वारा स्वागत कीया । इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदनजी गांधी इन्होंने प्रदेश द्वारा भविष्य में लिए जा रहे प्रकल्पों के बारे में सदन को बताया! उड़ान -2 ढालेगाँव ३ दिवसीय शिबीर के अनुभव कु. समृद्धी सुरेश खटोड़ ने साझा किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप में दक्षिणांचल महा सभा के संयुक्त मंत्री श्री जुगलकिशोर लोहिया परली वैजनाथ व उपसभापति श्री अरुणकुमारजी भांगड़िया हैदराबाद इन्होंने अपना मनोगत व्यक्त कीया । इस संवाद यात्रा -संगठन आपके द्वार में सर्वप्रथम माननीय सभापतिजी ने सभा ग्रह में उपास्थि भाइयों व बहनों से समाज से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप ज़रूर पूछिये उन प्रश्नों पर चिंतन व मंथन वे अपने मनोगत में शामिल करेंगे , ऐसा आव्हान उन्होंने ने कीया, बहुत से समाज बंधुओं ने उनसे प्रश्न किए जिनमे घटती जनसंख्या, युवाओं में समाज के प्रति लगाव में कमी, शादियों में बढ़ते हुवे खर्च ऐसे अनेक प्रश्न शामिल थे ।सभापतीजी ने इन सभी प्रश्नों का जवाब दिया और इन समस्याओं के लिए हम ख़ुद को जिम्मेदार ठहराया, श्री काबराजी ने कहा सही ढंग से काउंसलिंग ,युवा पीढ़ी को क्या चाहिए उनसे बात करना उन्हें समझाने व समझने की कोशिश से कई समस्याओं का समाधान हम ख़ुद कर सकते है , इसके लिए सामाजिक मंचों की आवश्यकता नहीं है, समय के साथ हमे भी बदलना होगा, अगर नहीं बदले तो आने वाले समय में हमे इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे । अपने मनोगत में सभापतिजी ने बताया की पदाधिकारी तो आते व जाते रहेंगे लेकिन कार्यकर्ता का स्थान हमेशा स्थायी रहेगा, सही मायने में उनका ही सत्कार होना चाहिए। माननीय सभापतीजी ने नांदेड़ जिले के ७९ अंत्योदय परिवार को गोद लेने व जो महिला या पुरुष भले ही वे संपन्न है लेकिन अकेले रहते है उनका निरंतर रूप से कुशल क्षेम जानना यह अपना दायित्व व परम कर्तव्य होना चाहिए ऐसा कहा । जनवरी २०२६ में जोधपुर में होने जा रहा अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ अधिवेशन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में नांदेड़ के माहेश्वरी परिवार सम्मिलित हो, यह अपील माननीय सभापति ने की । इस कार्यक्रम में कुल ४५० महिला, पुरुष, युवक व युवतियां उपस्थित थे ।सभी लोग सभापतीजी का मनोगत सुनकर मंत्र मुग्ध हुवे । इस संवाद व विचार मंथन के कार्यक्रम का सूत्र संचालन ज़िला सचिव सीए गोविंद मुंदड़ा ने किया तथा आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष व अखिलभारतवर्षोय महासभा के सदस्य श्री मुन्नासेठ (नारायणदास) बजाज इन्होंने किया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सत्यनारायणजी सारडा, प्रदेश संगठन मंत्री चिरंजीलालजी दागड़िया, प्रदेश विभागीय उपाध्यक्ष राजगोपालजी पलोड़, कोकण विभागीय उपाध्यक्ष दिलीपजी सोमानी, विभागीय संयुक्त मंत्री नंदकिशोरजी तोतला, जनसंपर्क मंत्री ओमप्रकाशजी तापड़िया, अखिल भारतीय सदस्य *श्री सुरेशजी भराडीया, श्री रामप्रसादजी मुंदड़ा, प्रोफ. किशनप्रसाद दरक, मिशन १०० के सह संयोजक महिला जिला व शहर अध्यक्षा, युवा जिला व शहर अध्यक्ष, युवती मंडल अध्यक्षा,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश दरक, अखिल भारतीय युवा कार्यसमिति सदस्य एड. अनिकेत भक्कड़ मंच पर उपस्थित थे । साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला व तालुका के कार्यकारिणी सदस्य, समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य, भूतपूर्व अध्यक्ष व अन्य गणमान सदस्य इस कार्यकम में उपस्थित थे । अरुण काबरा इन्होंने बैठक व्यवस्था व फोटो का कार्य संभाला, तो संयुक्त मंत्री एड. महेश तोषनीवाल इन्होंने तकनीकी व्यवस्था कुशल रूप से संभाली । इस कार्यक्रम को सफल करने हेतू जिला सभा के सभी पदाधिकारी संतोष मानधाने, सुरेश मंत्री, हरीश भट्टड़, गोविंद कालाणी, कमल राठी, नवल झंवर, प्रवीण लड्ढा, जुगल बाहेती, शंकर राठी, धीरज तोषनीवाल, कृष्णा सारडा व दिनेश रांदर ने खूब मेहनत की और कार्यक्रम को यशस्वी करने में अपना हातभार दीया । अल्पोहर के पश्चात यह कार्यक्रम पूर्ण हुवा । जिला सभा की और से सभी का धन्यवाद व हार्दिक अभिनंदन.