थाना जिला में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिबीर संपन्न – महेशजी सोनी

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के बांगड़ मेमोरियल मेडिकल वेल्फेअर फाउंडेशन * के सहयोग तथा म. प्र. मा. सभा अध्यक्ष *श्री मधुसूदनजी गांधी म प्र मा महिला संगठन की अध्यक्षा सौ सुनिताजी पलोड कोंकण उपाध्यक्ष श्री दिनेशजी सोमानी सहमंत्री श्री पुरूषोत्तम जी रांदड इन्होंने शिबीर का शुभारंभ किया। आरोग्य समिति संयोजक डॉ.विलासजी लड्ढा इनके संयुक्त प्रयास से आज थाना जिला के भिवंडी कल्याण ठाणे यह 3 क्षेत्रो में युवतीयों के लिए कॅन्सर टीकाकरण शिबीर का आयोजन किया गया। कुल 102 युवतियों को वैक्सीन दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री संतोष जी राठी, ठाणे, श्री श्रीधर जी कोठारी भिवंडी, श्री सुनील जी बजाज कल्याण क्षेत्रीय सचिव श्री मोहन जी राठी भिवंडी श्री प्रकाश भराडिया, भिवंडी महिला अध्यक्षा सौ कीर्ती जी बिर्ला तथा तथा सचिवा सौ सरिता जी बजाज एव जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए जिला महिला अध्यक्षा सौ आरती जी जाजू सचिव सौ बबीता जी माहेश्वरी जिला युवा अध्यक्ष श्री रविजी भट्टड, मेरे सहयोगी भिवंडी के नियोजन में जिला कोषाध्यक्ष श्री विवेकजी बाहेती, जिला जनसंपर्क मंत्री श्री अविनाश जी सिकची एवं जिला सांस्कृतिक मंत्री सौ रेणुजी बिड़ला कल्याण शिबिर के लिए जिला सचिव श्री प्रशांत जी तोष्णीवाल उपाध्यक्ष श्री मनीष जी मानधने, संयुक्त मंत्री श्री राजेन्द्र जी काबरा, ठाणे शिबिर के लिए जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज जी होलानी इन्होंने सहयोग दिया। मैं विशेष आभार व्यक्त करता हू सौ रेणू जी बिर्ला का जिन्होंने 50 प्रतिशत युवतियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही यह विशेष बात रही कि जिनको आज वैक्सीन दिया जाना था उन्हीं में से भिवंडी की दो युवतियां कु वंशिका अजय झवर एवं कु रिया योगेश झवर इन्होंने पहले संपूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया संभाली और बाद में स्वयं वैक्सीन लगाई। जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस पुनीत कार्य को यशस्वी बनाने के लिए सहयोग दिया उन सभी का ठाणा जिला माहेश्वरी सभा अभिनंदन करती है तथा आभार व्यक्त करती है। महेश सोनी अध्यक्ष ठाणा जिला माहेश्वरी सभा.